दरभंगा : झमाझम बारिश से गर्मी में मिली राहत - अलीनगर
ए सिद्दीकी
जिला के अलीनगर में गुरुवार को गर्मी से कुछ हद तक लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिली कियुकि मौसम हुआ ख़ुशगवार झमाझम बारिश ने लोगों के बेचैनी को कुछ हद तक कम कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ जगह जगह दुर्गापूजा व मोहर्रम के मेले में भीर की गर्मी से भी राहत मिली है।
0 Comments