RCH के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन : अलीनगर
अलीनगर प्रखंड स्थित P H C अलीनगर में मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी ए. एन. एम एवं आशा फैसिलिटेरों को महिलाओं के प्रजनन काल से सम्बंधित जानकारी एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी इस मौके पर स्पेशल प्रशिक्षक के रूप मे राजिव मिश्रा ने भी A N M एवं आशा फैसिलिटेर को योग्य दंपति के सर्वे की भी जानकारी दी ।