बेनीपुर को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित !
बेनीपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्रा के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों का बैठक किया गया जिसमें बेनीपुर को जिला बनाने एवं मिथिला राज्य बनाने को ले कर प्रस्ताव पारित किया गया | बैठक में उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ने भी इस मुद्दे पर अपनी सहमती व्यक्त किया | इस प्रस्ताव के पारित होने पर प्रखंड के सभी सामजिक संगठनो ने ख़ुशी व्यक्त की और साथ ही जिला परिषद् से भी पास करवाने का अनुरोध किया |
Report by : रजनिश प्रियदर्शी 27/12/2016 Benipurnews.com
0 Comments